समस्त प्राचार्यगणों को सादर प्रणाम
महोदय/महोदया,
आदरणीय सचिव (उच्च शिक्षा) महोदय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में, आपको सूचित किया जाता है कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन पूर्ण कर चुके पुराछात्रों (Alumni Students) को समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आपके संस्थान अध्ययन पूर्ण कर चुके पुराछात्रों को समर्थ पोर्टल में पंजीकरण के उपरांत उक्त की सूचना निम्नलिखित ईमेल (nodal-samarth-hedu@ukgovernment.in) पर प्रेषित करने की कृपा करें साथ ही महाविद्यालय वेबसाइट पर पंजीकरण लिंक को प्रदर्शित करते हुए सूचित करने का कष्ट करें।
पंजीकरण लिंक – https://ukstudent.samarth.edu.in/alumni/index.php/alumni/registration/register
सादर धन्यवाद।
समर्थ टीम देहरादून