राजकीय महाविद्यालय पौखाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को बांटी गई एल्बेंडाजोल की दवाई
दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को प्राचार्य जी द्वारा एल्बेंडाजोल दवाई बांटी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण में तथा एन. एस. एस. प्रभारी डॉ अंधरूति शाह , कार्यक्रम संयोजक डॉ. संदीप कुमार जी के निर्देशन में प्राचार्य जी द्वारा 19 वर्ष तक कि आयु के छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवाई बांटी गई तथा छात्र छात्राओं के मापन का कार्य किया गया। प्राचार्य जी ने इस दवाई की उपियोगिता , महत्व, फायदे, तथा कृमि मुक्ति के इस राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के सम्बंध में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अक्टूबर 2022 के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय उच्च शिक्षा उत्तराखंड द्वारा निर्धारित दिनांक 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 कार्यक्रम को महाविद्यालय पौखाल में प्रारंभ करने हेतु सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क एल्बेंडाजोल की दवाई बाटने पर आभार प्रकट किया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार डॉ संजीव भट्ट, डॉ बालक राम बद्री, डॉ अंधरूति शाह, डॉ अनुरोध प्रभाकर, डॉ संतोषी के अतिरिक्त कर्मचारीगण राजेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, रोशन आर्य, अनिल सिंह, गंभीर तथा सिमरन, नीतू, गीतांजलि, अंजलि, हिमांशी, अमित, काशी, संजय, दीक्षांत, आदि छात्र/छात्रएं उपस्थित रहे।