College Alumni Information
समस्त प्राचार्यगणों को सादर प्रणाम
महोदय/महोदया,
आदरणीय सचिव (उच्च शिक्षा) महोदय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में, आपको सूचित किया जाता है कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन पूर्ण कर चुके पुराछात्रों (Alumni Students) को समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाना है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आपके संस्थान अध्ययन पूर्ण कर चुके पुराछात्रों को समर्थ पोर्टल में पंजीकरण के उपरांत उक्त की सूचना निम्नलिखित ईमेल (nodal-samarth-hedu@ukgovernment.in) पर प्रेषित करने की कृपा करें साथ ही महाविद्यालय वेबसाइट पर पंजीकरण लिंक को प्रदर्शित करते हुए सूचित करने का कष्ट करें।
पंजीकरण लिंक – Click to Open Link
राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल पुरातन छात्र (ALUMNI STUDENTS ) पंजीकरण
बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन पूर्ण कर चुके पुराछात्रों (Alumni Students) को समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम मे राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल महाविद्यालय के पुरातन छात्रों का पंजीकरण कराया जाना है,जिसमे आप से सम्बंधित निम्नलिखित सूचनाओं की आवश्यकता है I
अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस गूगल फॉर्म को भर कर अपना पंजीकरण करवाने का कष्ट करें।
Form: College Alumni Details-click to open form
Alumni Feedback Form: