हिंदी विभाग (Department of Hindi)
महाविद्यालय में हिन्दी विषय महाविद्यालय प्रारम्भ होने से ही संचालित हो रहा है। यह विभाग हिन्दी भाषा और साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों में गहन अध्ययन और अनुसंधान के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा कार्यक्रम और सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
हिन्दी विषय का पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मॉडल पाठ्यक्रम पर आधारित है। वर्तमान में यहां पर इस विषय में 60 विद्यार्थी अध्यनरत है। अध्यापन के अतिरिक्त समय-समय पर यहां सामान्य ज्ञान, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है व विषय विशेषज्ञों के उचित परामर्श से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाता है जिससे विद्यार्थियों में हिंदी विषय के अध्ययन के प्रति अपार उत्साह रहता है व यह विभाग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
Faculty Members
Dr. Balak Ram Bhadri
Assistant Professor – Hindi
Qualification: M.A. (Hindi), Ph.D.,
Phone: 7895720630
Email: bhadribr5302@gmail.com
Detail Profile – (Click to View/Download)
Courses
Admission & Eligibility